शादी का झांसा दे युवती से यौन शोषण
हसनपुर के आतापुर गांव की घटनामहिला थाना पहुंच पीडि़ता ने सुनाया दुखड़ासमस्तीपुर. शादी का झांसा दे एक युवती से छह माह तक यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को पीडि़ता ने महिला थाना पहुंच पुलिस को अपना दुखड़ा सुनाया. इस संबंध में युवती के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की […]
हसनपुर के आतापुर गांव की घटनामहिला थाना पहुंच पीडि़ता ने सुनाया दुखड़ासमस्तीपुर. शादी का झांसा दे एक युवती से छह माह तक यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को पीडि़ता ने महिला थाना पहुंच पुलिस को अपना दुखड़ा सुनाया. इस संबंध में युवती के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें गांव के ही बाल्मिकी कुमार सिंह समेत तीन को आरोपित किया गया है. घटना जिले के हसनपुर थाना के आतापुर गांव की बतायी गयी है. पुलिस को दिये बयान में पीडि़ता ने कहा है कि गत 7 जून को आरोपित युवक ने शादी का झांसा देकर उसे अपने बहनोई के यहां दिल्ली ले गया. जहां कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. शादी की बात कहने पर आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर के पास छोड़ कर भाग निकला. इसके बाद पीडि़ता ने अपने परिजनों को सारी बात बतायी. इसके बाद उसके पिता उसे ननिहाल भेज दिया. पीडि़ता का कहना है कि 8 नवंबर को आरोपित फिर उसके ननिहाल आया. मां के बीमार होने की बात कहकर उसे वहां से लेकर फिर दिल्ली चला गया. कुछ दिन रहने के बाद वह आरोपित के साथ उसके घर आतापुर आयी. जहां करीब एक पखवाड़ा रहने के बाद 22 नवंबर को जब उसने शादी करने का दवाब बनाया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया. पीडि़ता का कहना है कि इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई लेकिन आरोपित ने पंच के फैसले को भी मानने से इनकार कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर महिला थानाध्यक्ष कुमारी प्रीति ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.