profilePicture

हसनपुर बाजार में नासूर हुई जाम की समस्या

हसनपुर. बाजारवासियों को जाम की समस्या से जूझना नियति बन गयी है. खासकर गन्ना कटाई के समय यह नासूर बन जाती है. इसके कारण निजी स्कूल के बसों में सवार छोटे छोटे बच्चों को घंटों फंसना पड़ता है. औरा के मुखिया रामकिशोर राय, राजद नेता लाल बहादुर यादव, राघवेंद्र सिंह बमबम, कांग्रेस नेता ब्रजेश यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 7:02 PM

हसनपुर. बाजारवासियों को जाम की समस्या से जूझना नियति बन गयी है. खासकर गन्ना कटाई के समय यह नासूर बन जाती है. इसके कारण निजी स्कूल के बसों में सवार छोटे छोटे बच्चों को घंटों फंसना पड़ता है. औरा के मुखिया रामकिशोर राय, राजद नेता लाल बहादुर यादव, राघवेंद्र सिंह बमबम, कांग्रेस नेता ब्रजेश यादव कृषिकर्मी विदुरजी झा ने बताया कि जाम के कारण कभी कभी एंबुलेंस में सवार मरीजों की जान पर आफत आ जाती है. इससे उनके परिजन परेशान हो जाते हैं. इस बाबत लोगों ने प्रशासन से ठोस पहल करने की मांग की. कांग्रेस नेता ब्रजेश यादव ने कहा कि चीनी मिल को अपने पार्किंग में वाहन लगावाने की पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए. लोगों का मानना है कि बाजार में सड़कें कम चौड़ी होने के कारण बड़े वाहनों के दिन में प्रवेश पर रोका लगाया जाना चाहिए. इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि जाम चीनी मिल खुलने के बाद और अधिक बढ़ गयी है. चीनी मिल को व्यवस्था में सुधार करने की सूचना भेजी जायेगी. इसके बाद बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हुई तो मिल पर कार्रवाई करने की अनुशंसा के लिए उच्चाधिकारी से आग्रह करेंगे.

Next Article

Exit mobile version