बीस रुपये लाओ आधार कार्ड बनवाओ!

लोगों ने की बीडीओ से शिकायत विद्यापतिनगर. प्रखंड के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत भवन पर आधार कार्ड बनाने वाली कथित सरकारी टीम जबरन पैसा वसूल रही है़ इसकी शिकायत गांव वालों ने बीडीओ प्रशांत कुमार से की है़ इस गांव के एक सौ लोगांे ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर आधार कार्ड में धांधली बताते हुए कड़ी कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 7:02 PM

लोगों ने की बीडीओ से शिकायत विद्यापतिनगर. प्रखंड के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत भवन पर आधार कार्ड बनाने वाली कथित सरकारी टीम जबरन पैसा वसूल रही है़ इसकी शिकायत गांव वालों ने बीडीओ प्रशांत कुमार से की है़ इस गांव के एक सौ लोगांे ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर आधार कार्ड में धांधली बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है़ बताया गया है कि 20 रुपये प्रति कार्ड नहीं देने वालों को वापस कर दिया जाता है़ कहा जाता है कि प्रखंड में बनाये जा रहे सभी जगह आधार कार्ड में 25 रुपये लिये जाते हैं़ यहां 20 रुपये तो देना ही पड़ेगा़ ग्रामीणों ने स्थल बदले जाने की भी मांग की है़ कुछ माह से कार्ड बनाने का सिलसिला जारी है़ आवेदन की प्रतिलिपि समाहर्ता समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय दिये जाने की जानकारी दी गयी है़ हस्ताक्षर करने वालों में बीस सूत्री सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह, ग्रामीण मदन राय धर्मेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव साह, वार्ड सदस्या रामकली देवी, सुदर्शन सिंह, सत्यदेव साह, गोपाल कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, मो. अफजल, विनोद ठाकुर, जवाहर लाल नारायण साह, अरुण राम, नवीन सिंह, शिव शंकर राम, मनोज झा, अमित कुमार, योगेंद्र पंडित, विनोद सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह के अलावे अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version