ठंड के शिकार तीन अज्ञात सदर अस्पताल में भरती

फोटो संख्या : 7प्रतिनिधि, समस्तीपुर कड़ाके की सर्दी के शिकार हुए तीन लोगों को नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी स्थिति में अब तक कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है. अचेत होने के कारण इन मरीजों की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 7:02 PM

फोटो संख्या : 7प्रतिनिधि, समस्तीपुर कड़ाके की सर्दी के शिकार हुए तीन लोगों को नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी स्थिति में अब तक कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है. अचेत होने के कारण इन मरीजों की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार नगर थाने की गश्ती पुलिस शनिवार की सुबह शहर के विभिन्न स्थानों से गुजर रही थी. इसी क्रम में तीन अलग अलग स्थानों पर सड़क किनारे पड़े लोगों को अचेत पाते हुए वाहन में लाद कर सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों का कहना है कि बिना गर्म कपड़े के खुले में होने के कारण इन लोगों को जबरदस्त ठंड लगी है. इसके कारण उन्हें होश में आने में देर लग रही है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ श्याम मोहन दास बताते हैं कि इनकी चिकित्सा पर पैनी नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य कर्मचारियों से पल पल की रिपोर्ट ली जा रही है. उन्हें जैसे ही होश आये इसकी खबर मांगी गयी है ताकि उनके परिजनों का पता कर उन्हें इसकी जानकारी देते हुए देखभाल के लिए बुलाया जा सके. ठंड से युवती की मौतवारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के सारी पंचायत अंतर्गत अकबरपुर पितौझिया गांव में एक युवती की मौत ठंड लगने से हो गयी है. जानकारी के अनुसार सूरत सहनी की पुत्री पिंकी कुमारी (19) की तबीयत ठंड लगने से खराब होने पर निजी चिकित्सालय में इलाज करवाया गया था परंतु शनिवार की सुबह सुबह उसकी मौत हो गयी. इसके ठंड से मरने की पुष्टि स्थानीय मुखिया मो नाजिम ने की है.

Next Article

Exit mobile version