झड़पों की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के कमरांव व भगवानपुर चकसेखू में झड़प की अलग अलग घटना हुई. इसको लेकर थाने में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 572/14 में कमरांव की नीलम देवी ने दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. इसमें बगलगीर मनटुन उर्फ पीया सदा, फूलो सदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 7:02 PM

दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के कमरांव व भगवानपुर चकसेखू में झड़प की अलग अलग घटना हुई. इसको लेकर थाने में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 572/14 में कमरांव की नीलम देवी ने दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. इसमें बगलगीर मनटुन उर्फ पीया सदा, फूलो सदा व टूना सदा को नामजद किया है. दूसरी घटना में भगवानपुर चकसेखू के मंचन सदा ने रखवाली के दौरान चहारदीवारी तोड़ने के प्रयास पर रोकने को लेकर मारपीट करने की बात कही है. कांड संख्या 573/14 में उसने अमित कुमार सोनी, मनोज कुमार सोनी, पप्पू साह, राजन कुमार, मिट्ठू कुमार व राहुल कुमार को आरोपित किया है. कहा गया है कि वह हरिओम पोद्दार की चहारदीवारी की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान रास्ते को लेकर आरोपितों ने उसे तोड़ने का प्रयास किया और मना करने पर मारपीट की. दूसरी ओर अनुमंडल के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली गांव में मारपीट की घटना में तीन जख्मी हो गये. इनमें मिथुन कुमार, सीता देवी व मुनचुन देवी की चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में चल रही थी. पुलिस जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version