टीका को लेकर बीसीएम को मिला प्रशिक्षण
फोटो संख्या : 8समस्तीपुर. स्थानीय एएनएम स्कूल में शनिवार को पेंटावैलेंट टीका को लेकर बीसीएम को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बीएचएम भी प्रतिभागी हुए. प्रशिक्षण देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने संस्थागत प्रसव के बाद जन्म के पेंटावैलेंट टीके की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. श्री सिन्हा ने बताया कि […]
फोटो संख्या : 8समस्तीपुर. स्थानीय एएनएम स्कूल में शनिवार को पेंटावैलेंट टीका को लेकर बीसीएम को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बीएचएम भी प्रतिभागी हुए. प्रशिक्षण देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने संस्थागत प्रसव के बाद जन्म के पेंटावैलेंट टीके की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. श्री सिन्हा ने बताया कि इस वैक्सीन के प्रयोग से बच्चों को बुखार नहीं आती है. इस टीके का विपरीत असर भी स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है. यदि किसी बच्चे पर इसका विपरीत असर पड़ने की पुष्टि हो तो उसे दूसरी खुराक बिना चिकित्सकीय परामर्श के तत्काल नहीं दिलाने की की बात कही.