दलित महिला मुखिया ने बीडीओ पर लगाया बदसलूकी का आरोप
ताजपुर. स्थानीय ताजपुर पंचायत भवन परिसर में प्रखंड मुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष विष्णु देव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड के मुरादपुर बंगरा पंचायत की दलित महिला मुखिया रेणु देवी ने ताजपुर बीडीओ एवं प्रखंड सहायक अजिताभ कुमार रमण पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. मुखिया ने बताया कि पिछले दस […]
ताजपुर. स्थानीय ताजपुर पंचायत भवन परिसर में प्रखंड मुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष विष्णु देव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड के मुरादपुर बंगरा पंचायत की दलित महिला मुखिया रेणु देवी ने ताजपुर बीडीओ एवं प्रखंड सहायक अजिताभ कुमार रमण पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. मुखिया ने बताया कि पिछले दस दिसंबर को पंचायत भवन पर बीडीओ एवं सहायक ने उन्हें बुलाकर कर विभिन्न अभिलेख दिखाने को कहा. अभिलेख देखने के साथ ही बीडीओ एवं सहायक एक साथ बिगड़ पड़े और अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का दे दिया. बैठक में मुखिया संघ के द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बीडीओ एवं सहायक के अभद्र व्यवहार की निंदा करते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने एवं इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से करने के निर्णय लिया गया. बैठक में नथुनी कुमार साह, सुनीता देवी, शंकर कुमार शर्मा, नूसरत जहां, पूनम देवी, मो़ असफाक, बलिराम भगत, ममता देवी, आदि मुखिया मौजूद थे. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ आशुतोष कुमार ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे उक्त पंचायत में अभिलेख की जांच करने गये थे. अभिलेख आधे अधूरे थे. इसके बारे में मुखिया को दिशा निर्देश दिये गये थे.