भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू, जल्द बनेगा प्रेस क्लब
डीपीआरओ ने शहर के तीन अलग अलग भूखंडों का लिया जायजाप्रतिनिधि, समस्तीपुर प्रेस दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिले में प्रेस क्लब की स्थापना की घोषणा सीएम के द्वारा किये जाने के बाद से जन संपर्क विभाग के द्वारा इसे मूर्त रूप देने की तैयार शुरू कर दी गयी है. विभागीय स्तर पर इसकी स्थापना […]
डीपीआरओ ने शहर के तीन अलग अलग भूखंडों का लिया जायजाप्रतिनिधि, समस्तीपुर प्रेस दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिले में प्रेस क्लब की स्थापना की घोषणा सीएम के द्वारा किये जाने के बाद से जन संपर्क विभाग के द्वारा इसे मूर्त रूप देने की तैयार शुरू कर दी गयी है. विभागीय स्तर पर इसकी स्थापना के लिए कार्ययोजना भी तैयार कर ली गयी है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने शनिवार को शहर के तीन अलग अलग भूखंडों का जायजा लेते हुए मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रस्ताव रख सुझाव भी देने को कहा. उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों से सुझाव मिलने के बाद जिलाधिकारी के समक्ष भूमि चयन से संबंधित प्रस्ताव भेजा जायेगा. साथ ही सीओ के माध्यम से भूमि की पूरी जानकारी भी प्राप्त की जायेगी. बताते चलें कि प्रेस क्लब की स्थापना के लिए लगभग 1 कट्ठा भूखंड चाहिए. डीपीआरओ ने शहर के डीआरएम ऑफिस के पीछे स्थित लोहिया आश्रम के निकट, स्टेडियम मार्केट के ठीक सामने स्थित बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय के पीछे व कर्पूरी बस पड़ाव स्थित मापतौल परिसर के निकट प्रेस क्लब बनाने के लिए भूमि का निरीक्षण किया. प्रेस क्लब में मीडिया कर्मियों के लिए कंप्यूटर सेट के साथ इंटरनेट की सुविधा, फैक्स मशीन, विद्युत आपूर्ति, उपस्कर आदि की व्यवस्था होगी. डीपीआरओ की माने तो प्रेस क्लब को हाइटेक बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा.