विभिन्न मामलों में पांच लोग गिरफ्तार

सिंघिया. दहेज प्रताड़ना के आरोपित लक्ष्मीनियां गांव के सूरज यादव को गिरफ्तार कर बेनीपुर जेल भेज दिया गया़ वहीं बसुआ गांव के राम प्रकाश यादव के किराना दुकान में छापामारी कर 12 लीटर देसी व लगभग 5 लीटर विदेशी शराब बराबद किया गया़ कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा़ उत्पाद विभाग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 PM

सिंघिया. दहेज प्रताड़ना के आरोपित लक्ष्मीनियां गांव के सूरज यादव को गिरफ्तार कर बेनीपुर जेल भेज दिया गया़ वहीं बसुआ गांव के राम प्रकाश यादव के किराना दुकान में छापामारी कर 12 लीटर देसी व लगभग 5 लीटर विदेशी शराब बराबद किया गया़ कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा़ उत्पाद विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिये भेज दिया गया़ मोहीउद्दीननगर : अभियान के तहत थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खां ने कांड संख्या 220/13 के वारंटी थाना क्षेत्र के पीरगंज निवासी राजेश साह को गिरफ्तार किया. विद्यापतिनगर : एसएचओ सुनील कुमार ने विशेष गिरफ्तारी अभियान के तहत आलमपुर गांव से शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है़ युवक का नाम ललन सिंह बताया जाता है़ वह दलित प्रताड़ना व मारपीट कांड का आरोपित है़ विभूतिपुर : जिला अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में दर्ज कांड के अभियुक्त जितेंद्र महतो, चंदेश्वर महतो, रामनाथ महतो को स्थानीय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version