किसानों के बीच बांटे गये बोनस

मोहीउद्दीननगर. प्रखंड क्षेत्र के नवटोल टांड़ा (ब्रह्मपुर) में शनिवार को मिथिला दुग्ध उत्पादन समिति की ओर 292 किसानों के मध्य 1 लाख 20 हजार रुपये के बोनस का वितरण किया गया. महिला दुग्ध उत्पादक किसानों के मध्य साडि़यां भी वितरित की गयी. इस अवसर पर आयोजित किये गये कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन राय ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 PM

मोहीउद्दीननगर. प्रखंड क्षेत्र के नवटोल टांड़ा (ब्रह्मपुर) में शनिवार को मिथिला दुग्ध उत्पादन समिति की ओर 292 किसानों के मध्य 1 लाख 20 हजार रुपये के बोनस का वितरण किया गया. महिला दुग्ध उत्पादक किसानों के मध्य साडि़यां भी वितरित की गयी. इस अवसर पर आयोजित किये गये कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन राय ने की. मौके पर मिथिला दुग्ध उत्पादन समिति के चैयरमैन श्यामनन्दन ठाकुर, प्रबंधक एचएन सिंह, पर्यवेक्षक सोनेलाल राय, राजेश राम, राजद नेता जवाहर लाल राय, माकपा नेता मनोज कुमार सुनील आदि थे. खानपुर : प्रखंड के सादीपुर टेंगराहा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड में 27वां बोनस वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 206 किसानों के बीच 1 लाख 35 हजार 9 सौ 85 रुपये का वितरण किया गया. मौके पर मिथिला संघ के प्रबंध निदेशक डीके श्रीवास्तव, सीओ कमल कुमार, उपप्रमुख हेमंत सिंह, अनिल झा, लक्ष्मी प्रसाद यादव, समिति अध्यक्ष भाग नारायण कुंवर, शिव कुमार कुंवर आदि थे.

Next Article

Exit mobile version