सरल तकनीक का प्रयोग करें शिक्षक : डीइओ
फोटो फारवार्ड :::::प्रतिनिधि, पूसास्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शनिवार को गणित मेला व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य प्रमिला कुमारी ने करते हुए इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए खेल में ही गणित के टिप्स से जानकारी देने की नसीहत दी. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके […]
फोटो फारवार्ड :::::प्रतिनिधि, पूसास्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शनिवार को गणित मेला व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य प्रमिला कुमारी ने करते हुए इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए खेल में ही गणित के टिप्स से जानकारी देने की नसीहत दी. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने कहा कि बच्चे को शिक्षक हमेशा सरल तकनीक से गणित का हल करने का तरकीब दें. ताकि बच्चों को गणित बोझ नहीं लगे. डीपीओ संजय कुमार ने कहा कि गणित मनुष्य के रोम रोम में भरा है. मुख्य अतिथि ने दीप जला कर मेला का उद्घाटन कर स्टालों का जायजा लिया. मौके पर सुभाष झा, राकेश चौधरी, रंजना कुमारी, अजय झा, संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, अरुण कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार आदि थे. संचालन छात्र संत कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डा. महेंद्र प्रसाद राम ने किया. स्वागतगान छात्रा रिंकी कुमारी, संगीता कुमारी, शशि प्रभा समेत कई छात्राओं ने प्रस्तुत किया.