उजियारपुर. प्रखंड के महेशपट्टी गांव के ग्रामीणों ने रविवार को मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावित स्थल परिसर में बैठक की. अध्यक्षता श्याम कुमार शर्मा ने की. इसमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर स्थल परिवर्तन किये जाने का विरोध ग्रामीणों ने किया. साथ ही वक्ताओं ने कहा कि अगर पूर्व के प्रस्तावित स्थल पर कॉलेज का निर्माण नहीं कराया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इसके लिए तीन जनवरी को समाहरणालय पर धरना देने, सात जनवरी को पूर्व प्रस्तावित स्थल पर अनिश्चितक ालीन अनशन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला पार्षद टींकू यादव, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष कमलकांत राय, मुखिया अब्दुल हाफिज, विजय राय, पंसस राज कुमार राय, शिवशंकर राय, घुरन सहनी आदि मौजूद थे.
मेडिकल कॉलेज के स्थान बदलने पर आंदोलन की दी चेतावनी
उजियारपुर. प्रखंड के महेशपट्टी गांव के ग्रामीणों ने रविवार को मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावित स्थल परिसर में बैठक की. अध्यक्षता श्याम कुमार शर्मा ने की. इसमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर स्थल परिवर्तन किये जाने का विरोध ग्रामीणों ने किया. साथ ही वक्ताओं ने कहा कि अगर पूर्व के प्रस्तावित स्थल पर कॉलेज का […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है