फोटो संख्या : 4बैठक में शैक्षणिक परिदृश्य पर हुई चर्चाशिक्षा बचाओ आंदोलन की रणनीति तैयारप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में रविवार को संगठन के स्थानीय इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता संभाग प्रमुख रवींद्र मोहन राजन ने की. इसमें शिक्षा बचाओ आंदोलन को लेकर चर्चा करते हुए व्यापक रणनीति तैयार की गयी. संबोधित करते हुए श्री राजन ने कहा कि बिहार का पूरा शैक्षणिक परिदृश्य अराजकता और दुरावस्था के कगार पर पहुंच गया है. राजनैतिक भ्रष्टाचार और छात्र संघों के चुनाव नहीं होने के कारण छात्रहितों की व्यापक अनदेखी हो रही है. आगामी 19 दिसंबर को पटना में प्रांतीय छात्र नेता सम्मेलन इसी आंदोलन की एक कड़ी है. 23 दिसंबर को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जायेगा. 28 दिसंबर के पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. 12 से 23 जनवरी तक कॉलेजों में विवेकानंद जयंती पर संगोष्ठी होगी. 28 व 29 जनवरी को कॉलेज समस्याओं को लेकर धरना दिया जायेगा. 3 फरवरी को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना व फरवरी के द्वितीय सप्ताह में राज्य के एक लाख छात्रों के साथ विधानसभा मार्च किया जायेगा. इन आंदोलनों को गति देने के लिए 25 सदस्यीय जिला आंदोलन समिति का सर्व सम्मति से गठन किया गया. प्रांतीय छात्र नेता सम्मेलन को लेकर जिला संयोजक राकेश रोशन को प्रमुख बनाया गया. मौके पर जिला संगठन मंत्री अभिषेक कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अक्षय कुमार सिंह, कुंज बिहारी, शशिरंजन, चंदन भारद्वाज, आदर्श कुमार, विष्णु कुमार, मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, रामप्रवेश, अर्जुन कुमार, बबलू कुमार निगम, नवीन कुमार, सुमित यादव, अवनीश कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
छात्रहितों की हो रही अनदेखी : विद्यार्थी परिषद
फोटो संख्या : 4बैठक में शैक्षणिक परिदृश्य पर हुई चर्चाशिक्षा बचाओ आंदोलन की रणनीति तैयारप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में रविवार को संगठन के स्थानीय इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता संभाग प्रमुख रवींद्र मोहन राजन ने की. इसमें शिक्षा बचाओ आंदोलन को लेकर चर्चा करते हुए व्यापक रणनीति तैयार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है