भूमि पर दखल देहानी को डीएम का दरवाजा खटखटाया

वारिसनगर. बिहार सरकार द्वारा आवंटित भूमि से बेदखल कर दिये गये पर्चाधारियों को दखल दिलाने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन भूमि दखल देहानी वारिसनगर में मानों बेमानी बना हुआ है. इसका एक उदाहरण है यह है कि मनियारपुर गांव में एक व्यक्ति को बासगीत परचा तो दे दिया गया, परंतु दखल देहानी कराने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 5:02 PM

वारिसनगर. बिहार सरकार द्वारा आवंटित भूमि से बेदखल कर दिये गये पर्चाधारियों को दखल दिलाने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन भूमि दखल देहानी वारिसनगर में मानों बेमानी बना हुआ है. इसका एक उदाहरण है यह है कि मनियारपुर गांव में एक व्यक्ति को बासगीत परचा तो दे दिया गया, परंतु दखल देहानी कराने के के लिए उसे पदाधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि मनियारपुर के नया खेसरा 144, पुराना खेसरा 155 में मो. वकील को परचा दिया गया था. उस जमीन पर दखल देहानी के लिए महीनों से पदाधिकारियों के पास चक्कर काट रहा है. एक बार तो उसने अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के पास आत्मदाह का भी प्रयास किया था. इसमें अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ था. इधर इसने फिर एक बार जिलाधिकारी के समक्ष उक्त जमीन पर दखल देहानी कराने के लिए आदेश देने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version