रविवार को खुला डीइओ कार्यालय, संचिकाओं का हुआ निष्पादन
फोटो संख्या : 15 डीइओ ने कर्मियों की संख्या कम देख तलब किया उपस्थिति पंजी प्रतिनिधि, समस्तीपुरशिक्षा विभाग के विशेष निर्देश पर रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय व उनसे जुड़े अन्य पांच संभाग कार्यालय भी खुले रहे. हालांकि क ार्यरत कर्मियों की संख्या कम देखी गयी. लेकिन, वरीय पदाधिकारी संचिकाओं के निष्पादन में जुटे […]
फोटो संख्या : 15 डीइओ ने कर्मियों की संख्या कम देख तलब किया उपस्थिति पंजी प्रतिनिधि, समस्तीपुरशिक्षा विभाग के विशेष निर्देश पर रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय व उनसे जुड़े अन्य पांच संभाग कार्यालय भी खुले रहे. हालांकि क ार्यरत कर्मियों की संख्या कम देखी गयी. लेकिन, वरीय पदाधिकारी संचिकाओं के निष्पादन में जुटे रहे. डीइओ कार्यालय में जिले के मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर हाइस्कूल में तब्दील करने के लिए 60 विद्यालयों की सूची, नवनियुक्त पांचों जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के कायार्ें क ा बंटवारा कर जिलाधिकारी के पास संचिका अनुमोदन के लिए भेजा गया. वहीं साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति से संबंधित राशि वितरण की तिथि 22 से 5 जनवरी 2015 तक निर्धारित कर इस संचिका को भी अनुमोदन के लिए डीएम के पास भेजा गया. इधर, प्रधान सहायक विभिन्न उच्च व उच्चतर विद्यालयों में सेवानिवृत्ति व देहांत के उपरांत हुए रिक्त पदों की सूची बनाने में लगे रहे. हालांकि यह सूची पूरी तरह तैयार नहीं की जा सकी. कुछ विद्यालयों से सूची अभी आना बांकी था. लेकिन, 107 शिक्षकों की विषयवार सूची तैयार कर ली गयी है. डीइओ कार्यालय में ही स्थित डीपीओ साक्षरता के संभाग में टोला सेवक कविता कुमारी बनाम बिहार सरकार व अन्य में हाइकोर्ट में शपथ दायर के लिए अभिलेख मांगने से संबंधित पत्र तैयार किया गया. वहीं मुख्य समन्वयक टोला सेवकों के चिह्नित पद जहां अब तक नियोजन प्रक्रिया लंबित रखी गयी है. उसकी भी समीक्षा की गयी. लिपिक जनशिकायत से संबंधित एक मामले का निबटारा करने व एमडीएम से संबंधित अनियमितता के आधा दर्जन मामले में स्पष्टीकरण मांगने से संबंधित पत्र तैयार करने में जुटे थे. डी इओ बीके ओझा ने पीओ संजय कुमार से एसएसए कार्यालय में उपस्थित कर्मियों की जानकारी भी हासिल की.