हुसैनीपुर शिवालय पोखर में डूबने से युवक की मौत
मोरवा. पटोरी थाना क्षेत्र के हुसैनीपुर शिवालय पोखर में डूबने एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मरीचा पंचायत के वनडीह निवासी राम पदारथ दास के पुत्र अमित कुमार दास के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि उक्त युवक मिरगी रोग से पीडि़त था. मिरगी के दौरे उसे बार बार […]
मोरवा. पटोरी थाना क्षेत्र के हुसैनीपुर शिवालय पोखर में डूबने एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मरीचा पंचायत के वनडीह निवासी राम पदारथ दास के पुत्र अमित कुमार दास के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि उक्त युवक मिरगी रोग से पीडि़त था. मिरगी के दौरे उसे बार बार आते थे. रविवार को दोपहर वह रास्ते से गुजर रहा था कि एक गाड़ी से साइड लेने के क्रम में वह बगल के पोखर में गिर गया. जहां पर पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे पानी से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.