भाजपा महिला मोरचा की बैठक
मोहीउद्दीननगर. मोहनपुर प्रखंड के भाजपा महिला मोरचा की बैठक जहिंगरा गांव में रविवार को अंगद सिंह के आवास पर हुई. इसमें अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाने, पंचायत स्तर पर संगठन को स्थापित करने व महिलाओं की समस्याओं को जनआंदोलन के माध्यम से उठाने का निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता उर्मिला देवी ने की. […]
मोहीउद्दीननगर. मोहनपुर प्रखंड के भाजपा महिला मोरचा की बैठक जहिंगरा गांव में रविवार को अंगद सिंह के आवास पर हुई. इसमें अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाने, पंचायत स्तर पर संगठन को स्थापित करने व महिलाओं की समस्याओं को जनआंदोलन के माध्यम से उठाने का निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता उर्मिला देवी ने की. संचालन माला देवी ने किया. इस अवसर पर सबरी देवी, कलवा देवी, काला देवी, पिंकी देवी, इग्नू देवी, आशा देवी, मीरा देवी, ममता देवी, धर्मशीला देवी, संगीता देवी और पूनम देवी, रिंकु देवी, मंती देवी, प्रमिला देवी, रीता देवी, अनीता देवी, गीता देवी मौजूद थी.