पेंशनरों ने उपवास पर रह दिया धरना
फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. जिले के विभिन्न विभागों से अवकाश प्राप्त कर्मी सोमवार को उपवास पर रहे. सरकारी बस पड़ाव पहुंच कर धरना पर बैठ गये. मौके पर बिहार पेंशनर समाज के बैनर तले डॉ हृषिकेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चिकित्सा भत्ता में दो तरह की नीति […]
फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. जिले के विभिन्न विभागों से अवकाश प्राप्त कर्मी सोमवार को उपवास पर रहे. सरकारी बस पड़ाव पहुंच कर धरना पर बैठ गये. मौके पर बिहार पेंशनर समाज के बैनर तले डॉ हृषिकेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चिकित्सा भत्ता में दो तरह की नीति पर सवाल उठाते हुए नि:शुल्क चिकित्सा भत्ता सुविधा लागू करने की मांग की. छठे वेतन पुनरीक्षित समिति की अनुशंसा व केंद्र व अन्य सरकारों के समतुल्य 20 वर्षों की सेवा पर पूर्ण पेंशन देने की योजना को लागू करने को कहा. केंद्रीय कर्मचारियों के समरुप जो स्वास्थ्य योजना को नहीं अपनाते हैं उन्हें पांच सौ रुपये प्रति महीने चिकित्सा भत्ता देने की मांग की. सभा को सच्चिदानंद प्रसाद, भगीरथ कुमार सिंह, ई. यतीश नारायण, अर्जुन प्रसाद सहिं, मुरारी वर्मा, हरेंद्र प्रसाद सिंह, बद्री नारायण चौधरी, मो. इजराइल, मिथलेश कुमार सिंह, अबू नसर जावेद, प्रवीण कुमार, फकरुद्दीन अहमद, राशीद अहमद, शिवचंद्र राय, देवनारायण पोद्दार, नथुनी पासवान, पुरुषोत्तम कुमार, हरेराम प्रसाद, अशोक कुमार सिन्हा आदि ने संबोधित किया. बाद में पेंशनरों ने डीएम को एक मात्र सौंप कर कार्रवाई का अनुरोध किया.