अनशन पर बैठे हड़ताली ठेकाकर्मी

पूसा. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा में ठेके पर बहाल मजदूरों ने अपने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. उनके मांगों में ठेकाकर्मी को संविदा पर रखने के साथ आइएसएस कंपनी से हटाने, इपीएफ देने, इएसआइ कार्ड देने व दो माह से लंबित पारिश्रमिक का भुगतान करवाने की मांग प्रमुख हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 6:02 PM

पूसा. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा में ठेके पर बहाल मजदूरों ने अपने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. उनके मांगों में ठेकाकर्मी को संविदा पर रखने के साथ आइएसएस कंपनी से हटाने, इपीएफ देने, इएसआइ कार्ड देने व दो माह से लंबित पारिश्रमिक का भुगतान करवाने की मांग प्रमुख हैं. अनशनकारियों में संतोष कुमार राय, सुरेंद्र साह, अजय कुमार मांझी, भूषण ठाकुर एवं अनिल कुमार राय शामिल हैं. मौके पर संतोष कुमार राय, मो. इस्माइल, अजीत कुमार राय, अरुण कुमार राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version