सिंघिया. थाना कांड संख्या 181 /14 में लादा गांव के महेश यादव हत्या कांड से संबंधित नामजद अभियुक्त दिनेश यादव एवं गयानंद यादव को थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि एवं पुअनि शंभु आचार्य ने केल्लुआघाट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ इस प्रकार इस कांड में तेरह अभियुक्त में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है़ थानाध्यक्ष का कहना है कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ शीघ्र ही गिरफ्तार कर ली जायेगी़ ज्ञातव्य हो कि 10 दिसंबर को लादा गांव में नामजद अभियुक्त गणेशी यादव एवं अन्य लोगों ने मिलकर महेश यादव एवं अन्य पांच को मारपीट कर जख्मी कर दिया था़ जख्मी महेश यादव को स्थानीय पीएचसी से रेफर डीएमसीएच से बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया था़ इलाज के क्रम में 13 दिसंबर को राजेश्वर अस्पताल पटना में मौत हो गयी थी.
मारपीट में हुई मौत के मामले में दो गिरफ्तार
सिंघिया. थाना कांड संख्या 181 /14 में लादा गांव के महेश यादव हत्या कांड से संबंधित नामजद अभियुक्त दिनेश यादव एवं गयानंद यादव को थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि एवं पुअनि शंभु आचार्य ने केल्लुआघाट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ इस प्रकार इस कांड में तेरह अभियुक्त में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है़ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है