बच्चों के उसकावे पर भड़के अभिभावक ने की शिक्षकों की पिटाई
फोटो फारवार्ड ::::::::मामला रोसड़ा के उमवि गोविन्दपुर का शिक्षकों ने थाना में आवेदन देकर मां-बेटे सहित एक अज्ञात को किया आरोपित प्रतिनिधि, रोसड़ा प्रखंड के उमवि गोविन्दपुर में सोमवार को बच्चे के उसकावे के आकर अभिभावकों द्वारा प्रधानायापक एवं सहायक शिक्षकों की पिटाई से वहां कुछ समय के लिए अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी़ विद्यालय […]
फोटो फारवार्ड ::::::::मामला रोसड़ा के उमवि गोविन्दपुर का शिक्षकों ने थाना में आवेदन देकर मां-बेटे सहित एक अज्ञात को किया आरोपित प्रतिनिधि, रोसड़ा प्रखंड के उमवि गोविन्दपुर में सोमवार को बच्चे के उसकावे के आकर अभिभावकों द्वारा प्रधानायापक एवं सहायक शिक्षकों की पिटाई से वहां कुछ समय के लिए अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी़ विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे के अभिभावक द्वारा की गयी इस हरकत के विरोध में शिक्षकों तत्क्षण ही पठन-पाठन ठप करते हुए इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारी को दी है़ दूसरी ओर मारपीट की घटना में घायल शिक्षकों ने रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज करवाते हुए रोसड़ा थाना को आवेदन सौंपा है. इसमें गांव के सुमीत कुमार पासवान उर्फ बच्चा बाबू के अलावे उसकी मां सीता देवी एवं एक अन्य को आरोपित किया गया है़ सुमीत एवं उसकी मां द्वारा प्रधानाध्यापक के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार पर रोकथाम के दौरान शिक्षक संजीव कुमार को भी अभिभावकों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा़ बाद में मुखिया शीला देवी द्वारा पहल किये जाने पर घटना को लेकर उपजे तनाव पर तत्काल विराम लग गया है़ बीइओ की अनुपस्थिति में सीआरसीसी दिनेश प्रसाद राकेश ने विद्यालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जिसकी रिपोर्ट को बीइओ को करेंगे़