पेंशन अदालत में निपटे 36 मामले
फोटो संख्या : 13प्रतिनिधि, समस्तीपुर रेल मंडल के इंद्रालय के सभाकक्ष में सोमवार को पेंशन अदालत लगाया गया. इसमें विभिन्न संवर्गों से पड़े 37 आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया. मौके पर ही 36 मामलों पर चर्चा करते हुए उसे ऑन द स्पॉट निबटाया गया. जबकि एक मामला प्रक्रिया के अधीन रहे गये. मंडल रेल […]
फोटो संख्या : 13प्रतिनिधि, समस्तीपुर रेल मंडल के इंद्रालय के सभाकक्ष में सोमवार को पेंशन अदालत लगाया गया. इसमें विभिन्न संवर्गों से पड़े 37 आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया. मौके पर ही 36 मामलों पर चर्चा करते हुए उसे ऑन द स्पॉट निबटाया गया. जबकि एक मामला प्रक्रिया के अधीन रहे गये. मंडल रेल प्रबंधक अरुण मलिक की अध्यक्षता में आयोजित पेंशन अदालत में पंशन से संबंधित लाभ के मामले में कर्मचारियों के बीच 10 लाख 12 हजार 874 रुपये का भुगतान किया गया. वहीं पेंशन लाभ के परिधि से बाहर के मामलों में 4 लाख 67 हजार 8 सौ 51 रुपये का भी भुगतान किया गया. मौके पर एडीआरएम बीएस दोहरे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरुण कुमार यादव आदि उपस्थित थे.