कामेश्वर को दो गज जमीन के बदले मिली मौत

फोटो फारवार्ड :::::::पत्नी एवं परिजनों के विलाप से नम हुई हर किसी की आंखेंप्रतिनिधि, रोसड़ा कौन जानता था कि दो गज जमीन के लिए कामेश्वर मंडल को अपनी जान गंवानी पड़ेगी़ बंडीहा गांव में सोमवार को हुए इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव स्तब्ध रह गया़ मृतक की पत्नी लीला देवी को जीवन पथ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 8:02 PM

फोटो फारवार्ड :::::::पत्नी एवं परिजनों के विलाप से नम हुई हर किसी की आंखेंप्रतिनिधि, रोसड़ा कौन जानता था कि दो गज जमीन के लिए कामेश्वर मंडल को अपनी जान गंवानी पड़ेगी़ बंडीहा गांव में सोमवार को हुए इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव स्तब्ध रह गया़ मृतक की पत्नी लीला देवी को जीवन पथ पर पति का साथ इस कदर एक झटके में टूटने पर एकबारगी यकीन ही नहीं हो रहा था़ पति की मौत से टूट चुकी मृतक के पत्नी का विलाप मर्माहित नजारा प्रस्तुत कर रहा था़ दु:खद बात यह रही कि उक्त मामले में दरिंदों ने मृतका की पत्नी की भी पिटाई कर दी थी़ एक तो दरिदों द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई और पति की हत्या से लीला देवी का संसार लुट-पिट चुका है़ गांव-समाज के लोग ढ़ांढस बढ़ाने का हर संभव प्रयास करते दिखे लेकिन बेसुध पत्नी की हालत बिगड़ती ही जा रही थी जिसे स्थानीय महिलाएं संभाल रही थी़ पुत्र महेश मंडल भी सर से पिता का साया उठने से विचलित दिखे, उसका भी रो-रोकर बुरा हाल था़ इसके अलावे मृतक के पौत्र-पौत्री बहू एवं अन्य सगे संबंधियों द्वारा शव के पास किया जा रहा विलाप से हर किसी की आंख नम हो जा रही थी़

Next Article

Exit mobile version