फोटो संख्या : 15समस्तीपुर. जिले के अनुमंडलीय अस्पताल पूसा से प्रसव के बाद रेफर होकर सदर अस्पताल के लिए चली महिला की रास्ते में ही मौत हो गयी. सोमवार की सुबह इसको लेकर परिजनों ने आक्रोश जताते हुए स्वास्थ्य विभाग को जमकर कोसा. मृत महिला पूसा निवासी मो. निजाम की पत्नी सूबी खातून (30) है. बताया गया है कि उसे प्रसव के लिए रविवार को पूसा अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां प्रसव के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. डीएस डॉ श्याम मोहन दास का कहना है कि उसका शिशु सुरक्षित था.
प्रसव के बाद पहुंची महिला की मौत
फोटो संख्या : 15समस्तीपुर. जिले के अनुमंडलीय अस्पताल पूसा से प्रसव के बाद रेफर होकर सदर अस्पताल के लिए चली महिला की रास्ते में ही मौत हो गयी. सोमवार की सुबह इसको लेकर परिजनों ने आक्रोश जताते हुए स्वास्थ्य विभाग को जमकर कोसा. मृत महिला पूसा निवासी मो. निजाम की पत्नी सूबी खातून (30) है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है