डीआरएम ने लिया निर्माणाधीन टिकट घर का जायजा

समस्तीपुर. मंडल रेल प्रबंधक अरुण मलिक ने मंगलवार को जंकशन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन साधारण टिकट घर के कार्यों का भी जायजा लिया. जीआरपी कैंपस में सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. जंकशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों को उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं का गहनतापूर्वक अवलोकन करते हुए शत प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:02 PM

समस्तीपुर. मंडल रेल प्रबंधक अरुण मलिक ने मंगलवार को जंकशन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन साधारण टिकट घर के कार्यों का भी जायजा लिया. जीआरपी कैंपस में सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. जंकशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों को उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं का गहनतापूर्वक अवलोकन करते हुए शत प्रतिशत यात्रियों को उपलब्ध सेवा का लाभ मुहैया कराने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफॉर्मों पर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के ख्याल से विशेष सतर्कता बरतने को कहा. मौके पर सीनियर डीइइ, स्टेशन अधीक्षक सतीश चंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि नये फुट ओवरब्रिज के निकट बनने वाला यह टिकट घर रोसड़ा रूट में यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. वहीं एक नये टिकट घर से पूर्व के काउंटरों पर थोड़ा बोझ भी हल्का होगा.

Next Article

Exit mobile version