प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर 20 मिनट रुकी रही गाड़ीसामान की चोरी से खफा थे बारात पार्टी के रेल यात्रीप्रतिनिधि, समस्तीपुरपश्चिम बंगाल के कोलकाता से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस के यात्रियों ने सोमवार की देर रात जंकशन पर जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले यात्री एक बरात पार्टी के थे. जिनका अज्ञात चोरों ने बरौनी से ट्रेन खुलने के बाद ब्रीफकेस लेकर ट्रेन से कूद गया था. इसमें 55 हजार रुपये नकद, सोने का हार, सोने का चैन, मंगटीका आदि होने की जानकारी जीआरपी को दी गयी है. जानकारी के अनुसार कोलकाता के थाना महेश तला से एक बरात पार्टी के लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस में सवार होकर गोरखपुर जा रहे थे. इसी क्रम में बरौनी जंकशन से ट्रेन खुलते ही अटैची लिफ्टर एक बारात का ब्रीफकेस लेकर चलती ट्रेन से कूद गया. इसमें लाखों रुपये मूल्य के जेवरात बताये गये. इसी बात को लेकर रात करीब 1.25 बजे ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर जंकशन पर पहुंची बरात पार्टी के लोगों ने स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची जीआरपी ने यात्रियों को समझा कर घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद करीब 20 मिनट देर से ट्रेन को रवाना किया गया. दर्ज प्राथमिकी में सरोज पांडेय ने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए अज्ञात अटैची लिफ्टर को आरोपित किया है. जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उसे बरौनी के लिए भेजा जा रहा है.
Advertisement
पूर्वांचल एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा
प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर 20 मिनट रुकी रही गाड़ीसामान की चोरी से खफा थे बारात पार्टी के रेल यात्रीप्रतिनिधि, समस्तीपुरपश्चिम बंगाल के कोलकाता से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस के यात्रियों ने सोमवार की देर रात जंकशन पर जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले यात्री एक बरात पार्टी के थे. जिनका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement