अवध असम एक्सप्रेस की एसी बोगी से यात्री का सामान चोरी

समस्तीपुर. लालगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी में यात्रा कर रहे एक व्यवसायी परिवार का बैग अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. घटना गोरखपुर के निकट सोमवार की रात की बतायी जा रही है. ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर पीडि़त यात्रियों ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:02 PM

समस्तीपुर. लालगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी में यात्रा कर रहे एक व्यवसायी परिवार का बैग अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. घटना गोरखपुर के निकट सोमवार की रात की बतायी जा रही है. ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर पीडि़त यात्रियों ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि शादी समारोह में शिरकत करने के बाद सभी वापस अपने घर अवध असम एक्सप्रेस से गुवाहाटी लौट रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने विनोद कुमार की पत्नी सुधा देवी का पर्स चोर उड़ा ले गये. इसमें 60 हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठी, चांदी के कुछ सिक्के व जेवर होने की जानकारी दी गयी है. घटना ए वन 17 नंबर बोगी में हुई. जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी को संबंधित जीआरपी थाना भेजने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version