आभूषण दुकान में हजारों की चोरी
फोटो फारवार्ड :::::::ताजपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुर गंज चौक पर स्थिति शिवम ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार में सेंध मार कर 60 हजार से अधिक के जेवरात एवं बरतन की चोरी कर ली. दुकानदार आधारपुर गांव निवासी ब्रजकिशोर साह के मुताबिक उन्हें घटना की जानकारी […]
फोटो फारवार्ड :::::::ताजपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुर गंज चौक पर स्थिति शिवम ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार में सेंध मार कर 60 हजार से अधिक के जेवरात एवं बरतन की चोरी कर ली. दुकानदार आधारपुर गांव निवासी ब्रजकिशोर साह के मुताबिक उन्हें घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पर हुई. इस संबंध में दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोरांे ने सेंध मार कर दुकान के तिजोरी तोड़कर उसमें रखे जेवरात चुरा ले गये. उक्त दुकान में अब तक चार बार चोरी की घटना घट चुकी है. दुकानदार द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है.