पैक्सों में धान की खरीदारी शुरू
समस्तीपुर. जिले के सभी 335 पैक्सों व 20 व्यापार मंडल में धान की खरीदारी शुरू कर दी गयी है. धान अधिप्राप्ति के लिए प्रखंडों में क्रम केंद्र प्रभारी की तैनाती भी कर दी गयी है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि पैक्सों में धान की खरीदारी के साथ ही किसानों के […]
समस्तीपुर. जिले के सभी 335 पैक्सों व 20 व्यापार मंडल में धान की खरीदारी शुरू कर दी गयी है. धान अधिप्राप्ति के लिए प्रखंडों में क्रम केंद्र प्रभारी की तैनाती भी कर दी गयी है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि पैक्सों में धान की खरीदारी के साथ ही किसानों के लिए उचित व्यवस्था की गयी है. धान अधिप्राप्ति पर निगरानी के लिए प्रवर्तन पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. बताते चलें कि जिले में 67 हजार एमटी धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 80 फीसदी धान का क्रय पैक्स व व्यापार मंडलों के माध्यम से की जायेगी. वहीं 20 फीसदी धान का क्रय राज्य खाद्य निगम करेगी. इस बार डिफाल्टर पैक्स व चुनाव से वंचित पैक्सों को धान के क्रम से अलग रखा गया है. हालांकि फिलहाल जिले में धान की खरीदारी में नमी की मात्रा की समस्या आ रही है. कई जगहों पर नमी की मात्रा तय सीमा से अधिक हो रही है.