विद्यालय में अभिभावकों ने जड़ा ताला

वारिसनगर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकसूदपुर पर मंगलवार को आक्र ोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर शिक्षक को वापस कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले साल मिले छात्रवृत्ति की राशि में पिछड़े वर्ग की राशि को इस विद्यालय में अब तक नहीं वितरित नहीं किया गया है. सभी शिक्षक बीआरसी भवन पहुंचे फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:02 PM

वारिसनगर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकसूदपुर पर मंगलवार को आक्र ोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर शिक्षक को वापस कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले साल मिले छात्रवृत्ति की राशि में पिछड़े वर्ग की राशि को इस विद्यालय में अब तक नहीं वितरित नहीं किया गया है.

सभी शिक्षक बीआरसी भवन पहुंचे फिर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज के समक्ष पहुंच अपनी व्यथा सुनायी. प्रधानाध्यापक शिवजी बैठा का बताना था कि गत पिछड़ा वर्ग के मद में 112 छात्रों के विरुद्ध 84 छात्रों की छात्रवृत्ति विद्यालय को प्राप्त हुई थी. तात्कालिक प्रधानाध्यापक फूल कुमार तदर्थ समिति को स्थिति स्पष्ट करते हुए छात्रवृत्ति बंटवारे की बातें कही. जिसे सदस्यों ने मना कर दिया. इस कारण अब तक बंटवारा नहीं हो पाया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थानीय पंचायत सचिव को ग्रामीणों से बातें कर मामला समाप्त कराने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version