बिना अनुमोदन के योजनाओं के क्रि यान्वयन पर जताया रोष

वारिसनगर. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर पंचायत समिति की बैठक से बिना अनुमोदन के योजनाओं के क्रि यान्वयन पर रोष जताते हुए फिलवक्त इसे रोकते हुए जांच की मांग की है. इन सबों का बताना है कि प्रखंड पंचायत समिति के सारे कारोबारों के संचालन की शक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:02 PM

वारिसनगर. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर पंचायत समिति की बैठक से बिना अनुमोदन के योजनाओं के क्रि यान्वयन पर रोष जताते हुए फिलवक्त इसे रोकते हुए जांच की मांग की है. इन सबों का बताना है कि प्रखंड पंचायत समिति के सारे कारोबारों के संचालन की शक्ति सदन की होती है. सदन के सारे निर्णय बहुमत से लिए जाने का प्रावधान संबंधित कानून में अंकित है. बावजूद बिना बहुमत के लिए गये सारे प्रशासनिक निर्णय को इन्होंने गलत व आर्थिक गबन की श्रेणी का सबों ने बताते हुए जांचोपरांत ही राशि निकासी की बातें कही है. आवेदन देने वालों में चितरंजन सिंह, शोभा देवी, देवकी देवी, रामनारायण मंडल, सुमीत्रा देवी, कमल किशोर राय, उमेश कुमार राम, निर्मला देवी, नन्नू सहनी, लाल बहादुर दास, रामनाथ चौधरी, बीना देवी, मृदुला देवी, नीरा देवी, संतोष कुमार, सविता देवी, सिकंदर पासवान, शैल देवी, डेजी देवी, मीना देवी है. इस संबंध प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज़ का बताना था कि 22 दिसंबर को पंचायत समिति की बैठक आयोजित है. उसमें जो भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया जायेगा वह स्वयं ही मान्य होगा.

Next Article

Exit mobile version