प्राथमिक मध्य विद्यालय मुरली के शिक्षक का नियोजन रद्द
रोसड़ा. प्रखंड के मोतीपुर पंचायत में एक पंचायत शिक्षक के नियोजन को रद्द कर दिया गया है़ विभागीय सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत सचिव नंद कुमार चौधरी द्वारा प्रा़ विद्यालय मुरली के शिक्षक राम कुमार सिन्हा, बीइओ, बीडीओ एवं एसडीओ को पिछले 1 दिसंबर को नियोजन रद्द करने संबंधी पत्र हस्तगत […]
रोसड़ा. प्रखंड के मोतीपुर पंचायत में एक पंचायत शिक्षक के नियोजन को रद्द कर दिया गया है़ विभागीय सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत सचिव नंद कुमार चौधरी द्वारा प्रा़ विद्यालय मुरली के शिक्षक राम कुमार सिन्हा, बीइओ, बीडीओ एवं एसडीओ को पिछले 1 दिसंबर को नियोजन रद्द करने संबंधी पत्र हस्तगत कराया गया है़ पंचायत सचिव द्वारा जारी पत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोसड़ा के ज्ञापांक 747 उच्च न्यायालय पटना के वाद सं़ सीडब्लूजेसी 2728/11 एवं सीडब्लूजेसी 21434/11 में पारित आदेश व लोकायुक्त पटना द्वारा पारित आदेश के अनुपालनार्थ पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई मोतीपुर के दिनांक 06़12़14 की बैठक के निर्णय के अनुसार पंचायत शिक्षक राम कुमार सिन्हा का नियोजन रद्द करने संबंधी निर्णय पर सहमति दर्शायी गयी है़ संबंधित शिक्षक को भी विद्यालय के वरीय शिक्षक को संपूर्ण प्रभार सौंपने संबंधी विशेष निर्देश जारी किये गये हैं.