profilePicture

अंतर युवा मंडल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

पूसा . प्रखंड के ग्रामीण प्रतिष्ठान बिरौली के मैदान में आयोजित अंतर युवा मंडल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठान के निदेशक प्रो. अविनाश कुमार शर्मा ने की. अपने संबोधन में कहा कि खेल को खिलाड़ी खेल समझकर खेलें. ताकि उससे कुछ सीख कर अपने अमूल्य जीवन में उतारने का अवसर मिल पायेगा. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 5:01 PM

पूसा . प्रखंड के ग्रामीण प्रतिष्ठान बिरौली के मैदान में आयोजित अंतर युवा मंडल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठान के निदेशक प्रो. अविनाश कुमार शर्मा ने की. अपने संबोधन में कहा कि खेल को खिलाड़ी खेल समझकर खेलें. ताकि उससे कुछ सीख कर अपने अमूल्य जीवन में उतारने का अवसर मिल पायेगा. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार प्रदेश कामी तंजीम के अध्यक्ष प्रो. मसरुर अहमद ने किया. इसमें कबड्डी मैच पूसा ए व पूसा बी टीम के बीच खेला गया. उंची कू द, लंबी कूद व दौड़ में भी प्रतियोगी हिस्सा लिया. मैच में दिनेश कुमार के नेतृत्व में पूसा ए टीम व पूसा बी टीम क ो हराया. मौके पर प्रो. अशोक कुमार झा, प्रो. चंद्र भूषण ठाकुर, प्रो. प्रमोद लाल, डा. सुनील यादव, युवा आश्रम के सचिव महेश कुमार, अटूट बेलफेयर फाउंडेशन नारायणपुर पूसा के सचिव मिथिलेश कुमार, मनीष कुमार, ताज बेगम आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन नेहरु युवा केंद्र के शंकर चौधरी ने दिया.

Next Article

Exit mobile version