हड़ताली आयुष चिकित्सकों ने डीएचएसस पर की नारेबाजी
फोटो संख्या : 2 सीएस से मिलने पहुंचे थे डॉक्टर 15 दिसंबर से हैं हड़ताल परसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिले के विभिन्न अस्पतालों में अनुबंध पर नियुक्त आयुष चिकित्सकों ने हड़ताल पर रहते हुए बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान चिकित्सक अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए समान वेतन […]
फोटो संख्या : 2 सीएस से मिलने पहुंचे थे डॉक्टर 15 दिसंबर से हैं हड़ताल परसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिले के विभिन्न अस्पतालों में अनुबंध पर नियुक्त आयुष चिकित्सकों ने हड़ताल पर रहते हुए बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान चिकित्सक अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए समान वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे. आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल पर चल रहे चिकित्सकों का दावा था कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह से प्रभावित है. बावजूद सरकार इस दिशा में ध्यान नहीं दे रही है. आमसा के जिला मीडिया प्रभारी डा. पंकज कुमार ने बताया कि मानदेय को लेकर कई बार अनुरोध पत्र दिये जाने के बाद भी सरकार पर उसका कोई असर नहीं पड़ा. जिसके कारण उन्हें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती है, हड़ताल जारी रहेगा. इसके बाद संगठन का जत्था सिविल सर्जन से मुलाकात के लिए उनके चेंबर की ओर गये परंतु सीएस उपलब्ध नहीं थे. जिसके कारण चिकित्सक नाराज दिखे. बाद में डाक्टरों ने सदर अस्पताल में जाकर आयुष चिकित्सकों से मुलाकात कर उनसे भी सहयोग करने की अपील की. ज्ञात हो कि एलोपैथिक चिकित्सकों की तर्ज पर आयुष डॉक्टर भी समान वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं.