आधार कार्ड को ले किया प्रदर्शन
समस्तीपुर. इनौस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रधान डाकघर के समक्ष प्रदर्शन कर मानव श्रृंखला बनायी. इस दौरान आधार कार्ड संबंधित लोगों तक नहीं पहुंचने पर रोष जताया गया. कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले में गड़बड़ी बताते हुए इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई नहीं होने पर आगामी 28 […]
समस्तीपुर. इनौस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रधान डाकघर के समक्ष प्रदर्शन कर मानव श्रृंखला बनायी. इस दौरान आधार कार्ड संबंधित लोगों तक नहीं पहुंचने पर रोष जताया गया. कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले में गड़बड़ी बताते हुए इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई नहीं होने पर आगामी 28 दिसंबर को प्रतिरोध मार्च निकालने की घोषणा की. डाक अधीक्षक के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जुलाई 14 का मुहर लगा हजारों आधार कार्ड जहां तहां पड़ा है. लोगों को उपलब्ध नहीं होने से परेशानी हो रही है. बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा अपनी अन्य मांगों का जिक्र करते हुए कार्रवाई की आवश्यकता जतायी. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, जीतेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार, बैद्यनाथ यादव, बिट्टू कुमार, अमित कुमार गिरि आदि थे.