सीबीएसइ ने बदले प्रारूप में जारी किया सैंपल

बोर्ड परीक्षा में रीडिंग से 20 की जगह 30 अंकों के पूछे जायेंगे प्रश्नसमस्तीपुर . केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2015 में आयोजित होने वाली परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है़ सीबीएसइ द्वारा सैंपल पेपर बदले हुए प्रारूप पर ही जारी किया गया है़ अंग्रेजी एवं विज्ञान के प्रश्नों का प्रारूप बदल गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 5:01 PM

बोर्ड परीक्षा में रीडिंग से 20 की जगह 30 अंकों के पूछे जायेंगे प्रश्नसमस्तीपुर . केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2015 में आयोजित होने वाली परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है़ सीबीएसइ द्वारा सैंपल पेपर बदले हुए प्रारूप पर ही जारी किया गया है़ अंग्रेजी एवं विज्ञान के प्रश्नों का प्रारूप बदल गया है़ सीबीएसइ द्वारा अंग्रेजी में रीडिंग, लेखन एवं साहित्य से कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाते है़ं पूर्व में सीबीएसइ द्वारा रीडिंग से 20 अंकों के सवाल पूछे जाते थे, लेकिन अब 30 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे़ लेखन से अब 35 के बदले मात्र 30 अंकों के सवाल परीक्षा में पूछे जायेंगे़ साहित्य से इस वर्ष 45 की जगह मात्र 40 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे़ सीबीएसइ अब लिखने से ज्यादा पढ़ने पर जोर देने की तैयारी कर रही है़ सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक मो़ आरिफ के अनुसार सीबीएसइ के नए प्रारूप से बच्चों को अधिक अंक लाने में मदद मिलेगी़ पूर्व में सीबीएसइ की परीक्षा में लेखन एवं साहित्य पर विशेष जोर था, लेकिन उसमें बदलाव करते हुए रीडिंग को भी उसके समकक्ष कर दिया गया है़ बोर्ड द्वारा बदले हुए प्रारूप में बदलाव से अंग्रेजी में भी अब गणित की तरह अंक मिलेंगे़ रसायन की परीक्षा के प्रारूप में भी बदलाव करने का निर्णय लिया गया है़ रसायन की परीक्षा में अब मूल्य आधारित सवाल पूछे जायेंगे़ पहले रसायन की परीक्षा में कुल 29 सवाल पूछे जाते थे, लेकिन अब मात्र 26 सवाल ही पूछे जायेंगे़

Next Article

Exit mobile version