रेल मंडल के आय में 23 लाख रुपये का इजाफा

बेटिकट यात्रियों के धर पकड़ में भी हुई वृद्धि गत 16 दिसंबर को हुई थी एक करोड़ चार लाख रुपये की आय समस्तीपुर. समस्तीपुर रेल मंडल की आय में तेजी से इजाफा हो रहा है. गत वर्ष की तुलना में मंडल को एक मात्र दिन 16 दिसंबर को हुई आय से इसी तिथि को चालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 6:01 PM

बेटिकट यात्रियों के धर पकड़ में भी हुई वृद्धि गत 16 दिसंबर को हुई थी एक करोड़ चार लाख रुपये की आय समस्तीपुर. समस्तीपुर रेल मंडल की आय में तेजी से इजाफा हो रहा है. गत वर्ष की तुलना में मंडल को एक मात्र दिन 16 दिसंबर को हुई आय से इसी तिथि को चालू वित्तीय वर्ष में हुई आय करीब 23 लाख रुपये अधिक हैं. इससे रेल मंडल के पदाधिकारियों व कर्मचारियों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2013-14 में 16 दिसंबर को रेल मंडल ने विभिन्न श्रोतों से कुल एक करोड़ चार लाख रुपये प्राप्त हुए थे. इसी तिथि को इस वर्ष मंडल ने एक करोड़ 27 लाख रुपये आय प्राप्त किये हैं, जो गत वर्ष की तुलना में 23 लाख रुपये अधिक हैं. इसी तरह इसी तिथि को गत वर्ष मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 447 लोगों को पकड़ा गया था, जबकि इस वर्ष 851 लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गये हैं. वहीं बिना बुक के 104 मामले गत वर्ष 16 दिसंबर को सामने आये थे. वहीं इस वर्ष इसकी संख्या 394 रही. इनसे वसूल किये गये जुर्माने की राशि के रुप में गत वर्ष करीब एक लाख 89 हजार रुपये प्राप्त हुए थे. इस वर्ष करीब 3 लाख 10 हजार रुपये की वसूली की गयी है.

Next Article

Exit mobile version