विद्यालय में उपस्कर की कमी
शिवाजीनगर . प्रखंड के मध्य विद्यालय करियन में उपस्कर का अभाव है. जिसके कारण बच्चे फर्श पर बैठने को विवश होते हैं. कनकनी भरी ठंड में घर से बोरा लाकर बच्चे बैठते हैं. जिससे उनके सेहत पर विपरीत असर पड़ने का डर बना रहता है. स्कूल में वर्षों से कक्षा में बैठने के लिए बेंच […]
शिवाजीनगर . प्रखंड के मध्य विद्यालय करियन में उपस्कर का अभाव है. जिसके कारण बच्चे फर्श पर बैठने को विवश होते हैं. कनकनी भरी ठंड में घर से बोरा लाकर बच्चे बैठते हैं. जिससे उनके सेहत पर विपरीत असर पड़ने का डर बना रहता है. स्कूल में वर्षों से कक्षा में बैठने के लिए बेंच डेस्क की सुविधा नहीं है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप पासवान ने बताया कि इस समस्या के बारे में गांव के जनप्रतिनिधि सहित विभाग के पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं होने से परेशानी बनी हुई है. कई बार अभिभावकों की ओर से इसको लेकर सुझाव भी मिल चुका है. लेकिन विवशता के कारण कुछ पहल नहीं हो सका. जैसे ही उपस्कर उपलब्ध करायी जायेगी बच्चों को बेंच डेस्क पर बैठाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.