समारोहपूर्वक बाटी गयी बोनस की रकम
विभूतिपुर, प्रतिनिधि . मिथिला दुग्ध सहयोग समिति की इकाई खदियाही दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से वर्ष 2012-14 का बोनस वितरण समारोहपूर्वक किया गया. समिति के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए दुग्ध शीत केंद्र रोसड़ा के प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि किसान दुधारु पशु को […]
विभूतिपुर, प्रतिनिधि . मिथिला दुग्ध सहयोग समिति की इकाई खदियाही दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से वर्ष 2012-14 का बोनस वितरण समारोहपूर्वक किया गया. समिति के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए दुग्ध शीत केंद्र रोसड़ा के प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि किसान दुधारु पशु को हरा चारा सेवन करायें. इसके साथ ही समय समय पर कीड़ा की दवा का प्रयोग भी करें. समारोह में 488 किसानों के बीच 12 लाख 96 हजार 471 रुपये बोनस के रुप में बांटा गया. मौके पर कंबल भी बांटे गये. समारोह को सरयू महतो, परमानंद सिंह, राम बालक राय, अमृत दास, योगेंद्र साह, रामयतन प्रसाद, राम बहादुर सिंह, अमरेश कुमार आदि ने संबोधित किया. समिति के सचिव उमेश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया.