बेदखली शिविर में पहुंचे अधिकारी
खानपुर . प्रखंड के खानपुर उतरी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को ऑपरेशन बेदखली शिविर का आयोजन किया गया. मौके उपस्थित सीओ कमल कुमार ने परचाधारी लोगों की बारी बारी समस्यायें सुनी. वहीं लोगों को भूमि दखल कराने का आश्वासन दिया गया है. वहीं कर्मियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेने […]
खानपुर . प्रखंड के खानपुर उतरी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को ऑपरेशन बेदखली शिविर का आयोजन किया गया. मौके उपस्थित सीओ कमल कुमार ने परचाधारी लोगों की बारी बारी समस्यायें सुनी. वहीं लोगों को भूमि दखल कराने का आश्वासन दिया गया है. वहीं कर्मियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया. इस दौरान शिविर में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. मौके पर सीआई शमशे आजम राजस्व कर्मी मनोज कुमार राज, मुखिया इन्दु देवी, ओम प्रकाश आर्य, राजेश कुमार, श्याम सुन्दर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे. हसनपुर . प्रखंड के पंचायत भवन नकुनी में बेदखली से संबंधित दाखिल खारिज के लिए शिविर हुआ. जिसमें काफी लोगों ने दाखिल खारिज के आवेदन दिये. मौके पर सीओ अमरेन्द्र कुमार, सीआई संजय कुमार, राजस्व कर्मचारी विश्वनाथ प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.