रोसड़ा व हसनपुर के नोडल पदाधिकारी पर बिफरे डीएओ
रोसड़ा . रब्बी महोत्सव 2014-15 के कामकाज की समीक्षात्मक बैठक जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय ई़ किसान भवन के सभागार में संपन्न हुई़ अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित अनुमंडल के रोसड़ा, हसनपुर, बिथान, सिंघिया, शिवाजीनगर एवं विभूतिपुर प्रखंड के सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्यवयक, नोडल पदाधिकारी आदि […]
रोसड़ा . रब्बी महोत्सव 2014-15 के कामकाज की समीक्षात्मक बैठक जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय ई़ किसान भवन के सभागार में संपन्न हुई़ अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित अनुमंडल के रोसड़ा, हसनपुर, बिथान, सिंघिया, शिवाजीनगर एवं विभूतिपुर प्रखंड के सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्यवयक, नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे़ जिला कृषि पदाधिकारी ने विभागीय योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किये़ इस दौरान रोसड़ा एवं हसनपुर के नोडल पदाधिकारी को जिला कृषि पदाधिकारी की नाराजगी एवं कड़ी फटकार का भी सामना करना पड़ा़ दोनों प्रखंड के नोडल पदाधिकारी पर मेंथा की खेती में प्रदत्त सरकारी अनुदान में किसानों से अवैध उगाही की जन शिकायत मिलने पर दोनों को कड़ी चेतावनी दी गयी़ मौके पर रोसड़ा के प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावे विभागीय कर्मियों में कन्हैया झा, रामकृपाल दास, अरविन्द कुमार पासवान, सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, भूपेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, अनिल कुमार झा, अजय मिश्र आदि उपस्थित थे़