अनुबंध पर नियुक्त कर्मियों को 10 महीने से नहीं मिला वेतन
भुगतान की राह में मार्गदर्शन की कमी बना बाधक फंड को लेकर संशय की स्थिति बरकरार प्रतिनिधि, समस्तीपुरस्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को विगत दस महीनों से वेतन नहीं मिला है. इससे उनकी परेशानी बढ़ी हुई है. इसमें ऑक्यूपेशनल फिजियोथ्रेपिस्ट, डाटा ऑपरेटर, एंबुलेंस 102 के चालक व इएमटी और एएनएम शामिल हैं. जानकारी […]
भुगतान की राह में मार्गदर्शन की कमी बना बाधक फंड को लेकर संशय की स्थिति बरकरार प्रतिनिधि, समस्तीपुरस्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को विगत दस महीनों से वेतन नहीं मिला है. इससे उनकी परेशानी बढ़ी हुई है. इसमें ऑक्यूपेशनल फिजियोथ्रेपिस्ट, डाटा ऑपरेटर, एंबुलेंस 102 के चालक व इएमटी और एएनएम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व में इन्हें नियमित भुगतान हो रहा था. अचानक इसके भुगतान रुक गये. इसके बाद से कर्मी लगातार इसको लेकर सिविल सर्जन का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं. बावजूद इसके भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसका कारण इन कर्मियों को किस फंड से भुगतान किया जाय इसक ा निर्णय स्वास्थ्य विभाग नहीं कर पा रही है. फिजियोथ्रेपिस्ट को किये जाने वाले भुगतान को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति से मार्ग दर्शन ही नहीं आने की बात कही जा रही है. बाकी बचे मामलों पर संशय बना हुआ है. इसको लेकर एंबुलेंस 102 के चालक व इएमटी ने संयुक्त रूप से सिविल सर्जन को आवेदन देकर भुगतान की दिशा में आवश्यक पहल करने की गुजारिश की है. इसमें साफ कहा गया है कि उनकी उपस्थिति स्वास्थ्य प्रबंधक के यहां पंजी में दर्ज हो रही है. ज्ञात हो कि ऐसे ही मामले में सिविल सर्जन ने कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भुगतान का निर्देश भी दिया था. लेकिन अब तक भुगतान हुआ नहीं है. इसके कारण स्थिति पूर्ववत बनी हुई है. इधर, सीएस डॉ गिरींद्र शेखर सिंह का कहना है कि राशि का अभाव है. इसके कारण भुगतान में परेशानी हो रही है. राशि का आवंटन होते ही इन कर्मियों का भुगतान कर दिया जायेगा.