भवन निर्माण का प्रस्ताव खारिज, ऋण पर खरीदा जायेगा वाहन

प्रतिनिधि, रोसड़ा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के लिए एक लग्जरी कार वो भी ऋण पर क्रय करने के एजेंडा को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. जबकि छह माह बाद हुई इस पर्षद की बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा 145 वर्ष पुरानी नगर पंचायत में पार्षद रंजीता रानी के जनहित में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 5:01 PM

प्रतिनिधि, रोसड़ा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के लिए एक लग्जरी कार वो भी ऋण पर क्रय करने के एजेंडा को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. जबकि छह माह बाद हुई इस पर्षद की बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा 145 वर्ष पुरानी नगर पंचायत में पार्षद रंजीता रानी के जनहित में नगर भवन बनाने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया. पार्षद श्रीमती रानी ने नपं में ऋण लेकर कार खरीदने के निर्णय पर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर गहरा क्षोभ व्यक्त किया है. दूसरी तरफ स्थानीय विधायक मंजू हजारी ने भी नपं बोर्ड द्वारा नगर भवन के प्रस्ताव को रद्द किये जाने की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा है कि नपं क्षेत्र में नगर भवन निर्माण के लिए विधान सभा में आवाज उठाकर सरकार से स्वीकृति प्रदान कराये. इसके लिए सरकार का पत्र भी नगर पंचायत को भेजा गया जिसमें नगर भवन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराकर सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्देश नपं को दिया गया था. उन्होंने कहा कि नपं के कुछ पार्षदों को जनहित के कार्यों में कोई दिलचस्पी नहीं है. नगर भवन के प्रस्ताव को रद्द करना जनहित का अवहेलना करना है. उन्होंने बोर्ड द्वारा निर्णय पर फिर से विचार करने की सलाह दी. इधर, संपर्क करने पर इओ जमाल अख्तर अंसारी ने कहा कि कार्य से विगत कई दिनों से मुख्यालय से बाहर जाना पड़ता है. भाड़े पर कार लेकर जाने में काफी खर्च है. इसी वजह से ऋण पर कार खरीदने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version