काली पट्टी बांध कर निकाला प्रतिरोध मार्च

फोटो फारवार्ड ::::::::खानपुर. पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों के साथ हुई निर्दयी घटना के विरोध में राजमणी उच्च भोरेशाहपुर के छात्र-छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की. बच्चों-शिक्षकांे व गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गये मासूमों के प्रति श्रद्धांजलि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

फोटो फारवार्ड ::::::::खानपुर. पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों के साथ हुई निर्दयी घटना के विरोध में राजमणी उच्च भोरेशाहपुर के छात्र-छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की. बच्चों-शिक्षकांे व गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गये मासूमों के प्रति श्रद्धांजलि दी. इस बीच सभी के आंखों में आंसू छलक आये. वक्ताओं ने कहा कि ऐसी जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करता हूं एवं मारे गये बच्चों के परिजनों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील हूं. सभा की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्यामाकान्त झा ने की. संचालन डा. रामाकान्त झा सुमन ने किया. मौके पर एचएम राम सागर चौधरी, पैक्स अध्यक्ष रामानन्द झा, सदानन्द झा, धर्मेन्द्र कुमार झा, सरिता कुमारी आदि उपस्थित थे. हसनपुर : प्रखंड के पीसीहाइ स्कूल पटसा मे प्राचार्य संजीत कुमार सिंह के निर्देश पर विद्यालय के सभी छात्र ने दो मिनट का मौन रहकर पेशावर घटना मे मारे गये लोगों को श्रद्घांजलि दी. दूसरी और गॉडेस पब्लिक स्कूल के चेयरमेन राजेंद्र अग्रवाल व निदेशक संजय दास के नेतृत्व में विद्यालय परिवार मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. शोक व्यक्त करने वालांे मंे औरा के मुखिया राम किशोर राय, लालबहादुर यादव, संजय दास, मुकेश चौधरी, राघवेंद्र सिंह बमबम , विकास चांद आदि थे.

Next Article

Exit mobile version