डीपीएस के बच्चों ने निकाला शांति मार्च
फोटो फारवार्ड ::::::ताजपुर. स्थानीय डीपीएस के बच्चों ने पाकिस्तान के पेशावर के सैनिक स्कूल में आतंकियों सैंकड़ों स्कूली छात्रों की निर्मम हत्या के विरोध में ताजपुर में शांति मार्च निकाला. स्कूल के डायरेक्टर मो़ मसूद हसन के नेतृत्व में छात्रों ने अपने-अपने हाथों में आतंक विरोधी नारे लिखे पोस्टरों के साथ बाजार के विभिन्न मागार्ें […]
फोटो फारवार्ड ::::::ताजपुर. स्थानीय डीपीएस के बच्चों ने पाकिस्तान के पेशावर के सैनिक स्कूल में आतंकियों सैंकड़ों स्कूली छात्रों की निर्मम हत्या के विरोध में ताजपुर में शांति मार्च निकाला. स्कूल के डायरेक्टर मो़ मसूद हसन के नेतृत्व में छात्रों ने अपने-अपने हाथों में आतंक विरोधी नारे लिखे पोस्टरों के साथ बाजार के विभिन्न मागार्ें से होकर मार्च निकालते हुए स्कूल पर पहुंच शोक सभा में तब्दील हो गये. कैंडिल जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर ऋषिराज झा, पंकज कुमार, शशि राज झा, संजय पंडित, मो़ फैज, मो़ शकील, साफिया परवीन, राकेश कुमार, निर्मला, शकील अहमद, निखिल कुमार व अन्य थे.