हर गांव में होगी पक्की सड़क : मंत्री

फोटो फारवार्ड ::::::::विद्यापतिनगर. सूबे के जल संसाधन मंत्री व स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को प्रखंड में आठ नई सड़क का उद्घाटन किया़ इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हर गांव में होगी पक्की सड़क़ उन्होंने जगह जगह इंतजार में खड़े लाोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना़ बताया कि मुख्य सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

फोटो फारवार्ड ::::::::विद्यापतिनगर. सूबे के जल संसाधन मंत्री व स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को प्रखंड में आठ नई सड़क का उद्घाटन किया़ इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हर गांव में होगी पक्की सड़क़ उन्होंने जगह जगह इंतजार में खड़े लाोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना़ बताया कि मुख्य सड़क के जीणार्ेद्धार का कार्य लगभग पूरा हो गया है़ अब सरकार का ध्यान घनी आबादी वाले ग्रामीण सड़क की ओर है़ कहा कि गांव की सभी कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है़ इससे गांव के लोग मुख्य सड़क से अपने दरवाजे तक पक्की सड़क से जुड़े रहें़ उन्होंने प्रखंड के बनघारा, रसलपुर, खंसराहा, चतरा, साहिट राजा चौक, चमथा, शेरपुर, मड़वा मिर्जापुर गांव में बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया़ इस अवसर पर चतरा गांव में रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य राम कुमार झा ने जदयू में शामिल होने की घोषणा की़ मौके पर मंत्री ने माला पहनाकर उनके निर्णय का स्वागत किया़ इस अवसर पर हरेश प्रसाद सिंह, धीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बुद्घन सिंह, मनोहर गिरि, गणेश भट्ट, गणेश गिरि कवि आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version