भिरहा दक्षिण के जविप्र विक्रेताओं को मिली कड़ी चेतावनी

रोसड़ा. प्रखंड के ढ़ढठा गांव में पिछले दिनों जनवितरण प्रणाली की बदहाल व्यवस्था एवं विक्रेता की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों द्वारा किये गये आंदोलन के बाद प्रशासनिक स्तर से इस मामले को गंभीरता से लिया गया है़ एमओ सह सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि भिरहा दक्षिण पंचायत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

रोसड़ा. प्रखंड के ढ़ढठा गांव में पिछले दिनों जनवितरण प्रणाली की बदहाल व्यवस्था एवं विक्रेता की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों द्वारा किये गये आंदोलन के बाद प्रशासनिक स्तर से इस मामले को गंभीरता से लिया गया है़ एमओ सह सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि भिरहा दक्षिण पंचायत से जुड़े इस मामले में जनवितरण प्रणाली के दो विक्रेताओं पर अनियमितता संबंधी आरोप लगे थे़ जांच-पड़ताल के दौरान दोनों विक्रेताओं द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न का स्टॉक दिखाया गया है़ पंचायत के यूनिट संबंधी सभी विवरण मंगवा लिये गये हैं, शुक्रवार से दोनों विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं के बीच खाद्य सुरक्षा योजना के खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा़ जविप्र विक्रेता श्रीनारायण महतो के यहां खाद्यान्न से वंचित लोगों को जोड़ दिया गया है़ ग्रामीणों की शिकायत के मद्देनजर दोनों विक्रेताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए उपभोक्ताओं के साथ मृदुल व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है़ अगली बार से इस तरह की शिकायत मिलने पर अनुज्ञप्ति रद्द करने की भी चेतावनी विभागीय स्तर से जारी किये गये हैं़ एडीएसओ ने बताया कि सभी प्रखंड एवं पंचायतों में जविप्र की व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं़ शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम सामने दिखेगा़

Next Article

Exit mobile version