profilePicture

बीडीओ ने दिये कई निर्देश

रोसड़ा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय मेंं गुरुवार को पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारियों की प्रखंड स्तरीय साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई. इसमें अंचलाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह ने प्रखंड एवं अंचल के सप्ताह के कामकाज एवं कर्मियों को दिये गये लक्ष्य की पंचायतवार समीक्षा करते हुए पेंशन वितरण एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

रोसड़ा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय मेंं गुरुवार को पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारियों की प्रखंड स्तरीय साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई. इसमें अंचलाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह ने प्रखंड एवं अंचल के सप्ताह के कामकाज एवं कर्मियों को दिये गये लक्ष्य की पंचायतवार समीक्षा करते हुए पेंशन वितरण एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति से संबंधित जानकारी ली व कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये़ मौके पर उद्योग प्रसार पदाधिकारी बीएन लाल दास, प्रभारी जीपीएस ओमप्रकाश यादव के अलावे पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार राय, रामबालक निराला, सुधाकर प्रसाद सिंह, सुनील राम, वीरेन्द्र कुमार राय, अमर कुमार सिंह समेत कई प्रखंड एवं अंचलकर्मी उपस्थित थे़ हसनपुर : प्रखंड कार्यालय में प्रखंडकर्मियों की बैठक हुई. इसमें बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने उपस्थित कर्मियों से पचायतों में चल रहे कार्य के बारे में जानकारी ली. सथ ही कुछ जरुरी दिशा निर्देश देते हुए कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर दिनेश सिंह, सीताराम मोची,राजेंद्र यादव, रेणु देवी, नरेश राम अमित कुमार, अमरजीत कुमार, विजय कुमार राम, रामचंद राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version