विद्यार्थी परिषद निर्माण की सीढ़ी

समस्तीपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डॉ.शारदा सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला संगठन है. छात्र व राष्ट्र शक्ति में अटूट विश्वास रखता है. यह शिक्षा परिवार की सामूहिक अंतíनहित शक्ति में विश्वास करता है. रचनात्मक कार्य में छात्रों के चरित्र निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

समस्तीपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डॉ.शारदा सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला संगठन है. छात्र व राष्ट्र शक्ति में अटूट विश्वास रखता है. यह शिक्षा परिवार की सामूहिक अंतíनहित शक्ति में विश्वास करता है.

रचनात्मक कार्य में छात्रों के चरित्र निर्माण की सीढ़ी है. वे रविवार को शहर के वीमेंस कॉलेज में आहूत संगठन की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी. उन्होंने कहा रचनात्मक दृष्टिकोण लेकर विद्यार्थी परिषद सभी विषयों को देखने वाला छात्र संगठन है. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने चर्चा करते हुए आगामी 9 जुलाई को संगठन स्थापना दिवस को छात्र दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया. पर्यावरण बचाने के लिए कॉलेज परिसर में पौधारोपण करने का फैसला किया.

स्वामी विवेकानंद के 150 वीं जयंती पर उनके जीवन और संदेश से संबंधित साहित्य को छात्र-छात्रओं व अन्य जनमानस तक पहुंचाने का निर्णय लिया. 1 से 31 तक अभियान चला कर अधिकाधिक सदस्यों को संगठन से जोड़ने का फैसला किया. मौके पर दो मिनट मौन रख कर पद्मश्री महासुंदरी देवी को श्रद्धांजलि भी दी गयी. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निशा कुमारी, निहारिका कुमारी, लक्की कुमारी, सोनी कुमारी, रचना कुमारी, सोनाली कुमारी, सलोनी वर्मा, ज्योति कुमारी, कुमारी सौम्या, सुमन कुमारी, रुबी कुमारी, पूजा कुमारी, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version