डीपीओ स्थापना के पांच वेतन वृद्धि पर सरकार ने लगायी रोक
एमडीएम में अनियमितता के मामले में हुई कार्रवाईखगडि़या में एमडीएम प्रभारी के रूप में कार्यरत थे संजय कुमारसंवाददाता, समस्तीपुर कार्यालयजिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा संजय कुमार के पांच वेतन वृद्धि पर सरकार ने रोक लगा दी है. उन पर यह कार्रवाई खगडि़या में एमडीएम में हुई अनियमितता को लेकर की गयी है. उस वक्त संजय कुमार […]
एमडीएम में अनियमितता के मामले में हुई कार्रवाईखगडि़या में एमडीएम प्रभारी के रूप में कार्यरत थे संजय कुमारसंवाददाता, समस्तीपुर कार्यालयजिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा संजय कुमार के पांच वेतन वृद्धि पर सरकार ने रोक लगा दी है. उन पर यह कार्रवाई खगडि़या में एमडीएम में हुई अनियमितता को लेकर की गयी है. उस वक्त संजय कुमार अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम प्रभारी के रूप में खगडि़या में तैनात थे. जानकारी के मुताबिक तत्कालीन अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम प्रभारी संजय कुमार पर मध्याह्न भोजना योजना के निदेशक के आरोपों के बाद मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में अनियमितता को लेकर उन पर प्रपत्र क गठित करने की कार्रवाई की गयी थी. इसके जवाब में तत्कालीन एमडीएम प्रभारी ने दिनांक 24.10.2008 को अपना पक्ष प्रस्तुत किया था. जिसे समीक्षा के बाद अस्वीकृत करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी थी. इधर, विभागीय कार्रवाई को ले संकल्प संख्या 1 और संकल्प संख्या 205 से नियुक्त संचालन पदाधिकारी के द्वारा जांच रिपोर्ट समर्पित नहीं किये जाने के बाद संकल्प संख्या 347 दिनांक 12.3.12 के द्वारा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव के के राय को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया. जांच पदाधिकारी ने विभाग को सौंपे रिपोर्ट में आरोपों को सत्य करार दिया. इसके बाद संजय कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया. इसका जवाब उन्होंने 11 जुलाई 12 को समर्पित किया. उनके जवाब की समीक्षा के बाद नियमानुसार निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव ने उनके पांच वेतनवृद्धि पर संचयात्मक प्रभाव से रोक लगा दी है.